दिल की खातिर करते हैं चोरी
पटना
में आजकल किशोर और युवा अपराधियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है . इन में ज्यादातर मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं और फ़िलहाल किसी न किसी जगह पढाई कर रहे हैं .इनकी समस्या इनकी बढती हुई जरूरतें हैं . इन्हें घर से जो हाथ खर्च मिलता है उससे इनका काम नहीं चलता .इन्हें ज्यादा चाहिए . इसका मुख्य कारण है इनकी रोजाना बदलती आदतें और तेजी से बढती इनकी गर्लफ्रेंड्स की संख्या. अपनी महिला दोस्तों के बीच लोकप्रिय बने रहने के लिए समाज के इन नए अपराधियों को बड़ी बड़ी वारदातें करनी पड रही है. मोटर साइकिल की चोरी से लेकर चेन स्नैचिंग तक करना इनकी रोजाना की जरूरत बन गई है. उससे भी काम नही चलता है तो ये घर के अंदर चोरियां और डकैतियां भी करने लगे हैं .