दिल की बीमारी से भारत में सबसे ज्यादा मौतें 1 लाख की आबादी पर 272 को हृदय रोग
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जोर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालयके हृदय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर ऋषि सेठी ने हार्ट अटैक पर देश की पहली मार्गदर्शिका जारी की है इसमें उन्होंने खुलासा किया है की दुनिया में सबसे ज्यादा हृदय रोगी भारत में है| इसके आलावा देश में सर्वधिक मौते भी इस रोग के कारण होती है | इसके बचाव के लिए उन्होंने तम्बाकू नियंत्रण एवं व्ययाम को बढ़ावा देने की बात कही है|
भारत के अनेक अस्पतालों मे औसतन उम्र जिस पर रोगी हृदय रोगी के साथ इलाज के लिए आता है| प्रो.सेठी ने बताया है की रोगी को तंबाकू शराब से दूर रहकर 30 मिनट टहलना ही सबसे बड़ा इलाज है |