धरने पे लालू

पटना:नोटबंदी के खिलाफ पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर बुधवार को राजद की ओर से आयोजित महाधरना में संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश की हालत खराब हो रही है। पीएम मोदी की वजह से देश आर्थिक गुलामी की ओर जा रहा है। लालू ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने की बात कही थी। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ। पीएम मोदी अभी भी जहाँ जा रहे हैं वही इसी तरह बिना सिर पैर के घोषणा कर रहे हैं। नोटबंदी का फैसला भी पीएम मोदी ने तानाशाही रवैये को दिखाते हुए लिया है। अचानक हुए नोटबंदी से देश की महिलाएं, किसान, मजदूर, युवा सब परेशान हो रहे हैं। मोदी ने रो रो कर कहा था कि अगर नोटबंदी के बाद 50 में दिन में हालात ठीक नहीं होंगे तो उन्हें जनता चौराहे पर सजा दे सकता है। मैं मोदी से कहता हूँ कि अब 50 दिन पूरे हो गए हैं। अब उन्हें सजा के लिए तैयार रहना चाहिए।

नोटबंदी के बाद व्यपारियों, किसानों और युवाओं सबकी हालात खराब है। व्यापारियों का आधा धंधा खत्म हो गया। लालू ने पूर्व प्रधानमंत्री के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि देश का जीडीपी ग्रोथ आधा पर आ गया है। देश की इकॉनमी डिग्रेडे कर रही है। इस बार मौसम अच्छा होने से फसल अच्छी होने की उम्मीद थी लेकिन, खाद बीज नहीं खरीदने की वजह से कृषि भी प्रभावित हो गयी है।
लालू ने कहा कि अखबारों में खबर छपी थी लालू अकेले पड़ गए हैं। लेकिन, ऐसा नहीं है नोटबंदी के खिलाफ पूरा विपक्ष एक साथ है। ममता बनर्जी समेत नीतीश कुमार नोटबंदी के बाद हुई परेशानी को समझ रहे हैं।
नोटबंदी के बाद एटीएम में लूट की घटना भी देखने को मिली। चारों तरफ कैश के लिए मारा-मारी चल रही है। मौर्यलोक समेत राजधानी पटना के अन्य मार्किट में अब भीड़ नहीं है।
लालू ने आगे कहा कि इस धरना से हम मोदी को एक बार फिर याद दिलाना चाहते हैं कि हम नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन जारी रखेंगे। लालू ने राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ आरोपों पर बात करते हुए कहा कि मोदी को सहारा से 44-44 करोड़ रुपये मिला है। इस आरोप का मोदी जवाब दें। वे कहते हैं कि फ़क़ीर हैं, लेकिन सूट-बूट में महँगी गाड़ियों पर घूमते हैं, विदेशों की यात्रा करते हैं। आधी दुनिया घूम आए। लेकिन, देश में निवेश कितना हुआ है अब तक पता नहीं चला। लालू ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी को 50 दिन के बाद सजा कहाँ दी जाए वे खुद चुन लें। बेहतर होगा कि वे दिल्ली में ही चौराहा चुन लें।
रैली में देशभर के नेताओं को आमंत्रित करेंगे, अगले हफ्ते घोषित होगी तिथि: लालू प्रसाद ने बुधवार को नोटबंदी के खिलाफ अयोजित महाधरना को संबोधित करते हुए कहा कि हम जल्द ही नोटबंदी के खिलाफ बड़ी रैली का आयोजन करने वाले हैं। इस रैली में हम देशभर के नेताओं को आमंत्रित करेंगे। अगले एक हफ्ते में होगी रैली के तिथि की घोषणा की जाएगा। लालू ने आगे कहा कि आगे भी हमारा अनोदलन जारी रहेगा।
सभी फोटो :रिषीनाथ