नाव हादसे की जांच पूरी

पटना में पतंगोत्सव के दौरान नाव हादसे की जांच पूरी कर ली गई है। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में बनाई गई उच्चस्तरीय कमेटी हादसे के विभिन्न पहलुओं पर जांच के बाद अपनी रिपोर्ट आज सरकार को सौंप दी।
मकर संक्रांति के मौके पर 15 जनवरी को गंगा में नाव डूबने से 24 लोगों की जान चली गई थी। कमेटी ने रिपोर्ट को तीन बिंदुओं पर फोकस किया है। नाव हादसा कैसे हुआ, पतंगोत्सव में गंगा पार ले जाने-लाने के इंतजामात कैसे थे तथा किस-किस स्तर से लापरवाही हुई।सूत्रों के मुताबिक जांच कमेटी ने हादसे के लिए प्रशासनिक चूक को बड़ी वजह बताई है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त होती तो यह हादसा नहीं होता हालांकि रिर्पोट सौपने के बाद प्रत्यय अमृत ने मीडिया के सामने केवल रिर्पोट सौपने की बात कही।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पतंगोत्सव के लिए विज्ञापन छापकर जब लोगों को गंगा पार जाने के लिए प्रेरित किया गया था तो उनके लौटाने की व्यवस्था भी बुलाने वालों को ही करनी चाहिए थी। किंतु पर्यटन विभाग के स्तर से ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई। हजारों लोगों को बुला लिया गया किंतु उनके लौटने की चिंता नहीं की गई।