नितीश सरकार का बजट पेश ….

बिहार के वित्तीय बजट 2017-18 में वार्षिक स्कीम के लिए 80 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि मंजूर की गयी है वहीं लोकायुक्त के लिए 5 करोड़ की राशि मंजूर की गयी है. आज बिहार का वार्षिक वित्तीय बजट 2017-18 सदन में वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्धिकी ने पेश किया. इस बार के बिहार बजट में फिर से एक बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों पर फोकस किया है. सिद्धिकी ने कहा कि बजट में विकास, गरीबी उन्मूलन, और वित्तीय स्थायित्व पर जोर दिया गया है. इस बार का बजट 1 लाख 60 हजार 085.69 करोड़ का बजट है.इस बार फिर से सात निश्चयों पर फोकस किया गया है. वहीं शराबबंदी से अपराध में हुई कमी को लेकर भी बजट पर चर्चा की गई. साथ ही महिलाओं के लिये भी बजट में विशेष ध्यान दिया गया है. महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया है. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में सामाजिक न्याय के शराबबंदी लागू की गयी है. शराबबंदी में जिस तरह से लोगों की सहभागिता मिली. वह सराहनीय है.सिद्दिकी ने कहा कि सरकार के एक साल के बजट के बाद ही सात निश्चयों के सरकार के वादों को पूरा करने के लिए काम शुरू कर दिया है. कई योजनाओं को धरातल पर ला दिया गया है. राज्य सरकार ने हथकरघा क्षेत्र के लिए कार्यक्रम शुरु किया गया है. बिहार में बैंकों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. हर 5000 की आबादी के गांव में बैंक खोला जाएगा.