नीतिश अब हार्दिक पटेल के सहारे मोदी पर साधेंगे निशाना

nitish-kumar-1481645949

आज हार्दिक पटेल पटना पहुंचे .एयर पोर्ट पर उनका हार्दिक स्वागत किया गया .समर्थको की भीड़ ने थोड़ी देर के लिए हंगामा भी किया .लाल बत्ती लगी गाड़ी में सवार हो पूरी सुरक्षा में वे सीधे सी एम् हाउस  पहुंचे .ज्ञातब्य   हो कि गुजरात में  पाटीदार आरक्षण की मांग को लेकर हार्दिक चर्चा में आये थे .हार्दिक पटेल सी एम् हाउस में लगभग दो घंटे रहे .उन्होंने गुजरात में २८ दिसम्बर को होने वाले किसान सम्मलेन में आने के लिए नीतिश जी को आमंत्रित किया .माना जा रहा है कि नीतिश इसी सम्मलेन में गुजरात में जा कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधेंगे .

कुछ दिन पहले कुछ इसी तरह से वामपंथी कन्हैया की भी अगवानी की गई थी ,पर उन्होंने शराबबंदी पर नीतिश जी की खिचाई शुरू कर दी थी .पर नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि बिहार में शराबबंदी का कानून लागू है जो मुख्यमंत्री के द्वारा उठाया गया एक एतिहासिक कदम है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि शराबबंदी कर उन्होंने राज्य में सामाजिक परिवर्तन किया है. बिहार की जनता आज काफी खुश है. लोगों में खुशहाली और प्रेम का माहौल देखने को मिल रहा है.इस दौरान उनके साथ जदयू महासचिव केसी त्यागी भी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap