नीतिश कुमार अब पछता रहें हैं
अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को छोड़कर पछता रहे हैं। सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अपने कदम पर पछता रहे हैं क्योंकि वह अब अकेले हैं और लालू प्रसाद के आरजेडी के साथ बिहार सरकार को चलाने को लेकर भारी दबाव में हैं।
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘वर्ष 2013 में बीजेपी ने उन्हें किनारे नहीं किया। अपनी ऊंची महत्वाकांक्षा की वजह से नीतीश कुमार ही निकल गए।’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन, अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को हकीकत में बदलने के लिए राजग छोड़ने का फैसला लेने वाले नीतीश कुमार को यह महसूस हुआ कि शीर्ष पद के लिए कोई रिक्ति नहीं है। क्योंकि, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और 2019 के बाद भी बने रहेंगे। अब नीतीश कुमार को अफसोस हो रहा है।’