नोटबंदी के अपराधियों पर रेड शुरू

incometaxbuilding-1457452997
इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की पटना में बड़ी रेड चल रही है पिछले कई घंटों से . मोहन अलंकार ज्‍वेलर्स और इनसे जुड़े अन्‍य प्रतिष्‍ठानों में एक साथ रेड चल रही है . मालिकों के घर को भी खंगाला जा रहा है . जानकारी के मुताबिक इनके छह फर्म हैं . गीतांजलि की फ्रेंचाइजी भी है . करोड़ों की गड़बड़ी पकड़ी जा चुकी है . मोहन अलंकार ज्‍वेलर्स का सबसे बड़ा शोरुम डाकबंगला चौराहे पर है . जानकारी को याद रखें कि इस शोरुम में पहले भारतीय मानक ब्‍यूरों ने भी रेड डाली थी . आरोप नकली हालमार्क ज्‍वेलरी को बेचने का था . जब्‍ती भी हुई थी .
इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के भरोसेमंद सूत्र बता रहे हैं कि मोहन अलंकार ज्‍वेलर्स की गतिविधियों को डिमोनेइटाजेशन के वक्‍त ही विभाग ने नोट कर लिया था . आठ नवंबर 2016 को प्रधान मंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 500-1000 के पुराने नोट बंद कर दिए थे . बदलने को 31 दिसंबर तक कहा गया था . इस दौरान इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट सबों की बैंकिंग पर नजर रखे था .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap