पटना के थाने में कैदी की हत्या

पटना पुलिस की टॉर्चर से तंग आकर संदिग्ध मोटरसाइकल चोर ने हाजत में ही फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया ,मामला पटना सिटी के आलमगंज थाना के हाजत का है ,घटना के बाद आनन फानन में पुलिस मृत चोर युबक को नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई, जहाँ डॉ ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया , उसके बाद आलमगंज थाना की पुलिस के होश उर गए ,बात को छिपाने की पटना पुलिस ने काफी कोशिश की और दिनभर पत्रकारों से दूर भागती रही ,बड़ी मुश्किल से देर शाम को पटना के एसएसपी मिडिया के सामने आये, और कहा की मामले की जाँच जा रही है ,इस मामले में जो दोषी पाए जायेगे उनपर क़ानूनी करवाई होगी ,मृतक की पहचान पटना सिटी के चौक थाना इलाके के गुडू शर्मा के रूप में हुई है,फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है ,अब पोस्टमाटम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आएगी की मृतक ने हाजत में अपने से फाँसी लगाकर आत्महत्या की है या पुलिस की यह मनगढंत कहानी है। वही मृतक का कोई भी परिजन अभी तक सामने नहीं आया है,मृतक की पहचान उसके जेब से निकले आधारकार्ड के आधार पर किया गया है।
एक ब्यक्ति जिसे मोटरसाइकिल चोरी के केश में आलमगंज थाना में लाया गया था ,उनके द्वारा हाजत में आत्महत्या का प्रयाश किया गया ,तुरन्त उसे अस्पताल लेजाया गया जहाँ उसका इलाज करवाया गया ,जहाँ ईलाज के क्रम में उस ब्यक्ति की मौत हो गई ,इसका नाम गुडू शर्मा बताया जा रहा है ,पुरे मामले की जाँच की जा रही है ,जाँच के बाद जो सामने आएगा उसके आधार पर करवाई की जाएगी।