पटना टू हाजीपुर हुआ आसान

पीपा
गांधी सेतु के पूरब भाग में ही दूसरे पीपा पुल के बनने का सिलसिला शुरू हो गया है. वर्तमान में चालू पीपा पुल के बगल में थोड़ी दूर पर दूसरा पीपा पुल तैयार कर मई में चालू करने को लेकर काम चल रहा है. डेढ़ किलोमीटर लंबे पीपा पुल के निर्माण में 157 पीपा सेट लगेगा. पीपा सेट करने का काम गंगा में दो चैनल में होना है.छोटे चैनल में 12 व बड़े चैनल में 145 पीपा सेट लगेगा. मिली जानकारी के अनुसार छोटे चैनल में पीपा सेट करने का काम शुरू कर दिया गया है. बड़े चैनल में एक माह में पीपा सेट लगाने का काम होगा. पुल निर्माण निगम के सूत्र ने बताया कि पीपा पुल को अप्रैल तक तैयार कर मई में उसे चालू करने की संभावना है.बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड (BRPNNL) और सड़क निर्माण विभाग के एक विंग पीपा पुल के निर्माण कार्य को संभाल रही है. पीपा पुल निर्माण कंपनी के निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पीपा पुल की दूसरी लेन का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है. पुल की दूसरी लेन के लिए पीपा पुल निर्माण कंपनी के निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पीपा पुल की दूसरी लेन का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है. पुल की दूसरी लेन के लिए लगाए जा रहे पीपे लगाए जा रहे हैं.
गांधी सेतु के बगल में बने पीपा पुल के सुचारू ढंग से दोनों कतारों के शुरु हो जाने के बाद ट्रैफिक से निजाद तो मिलेगी ही साथ ही गांधी सेतु पर दबाव में भी कमी आएगी. फिलहाल एक पीपा पुल का एक लेन ही काम में लाया जा रहा है. जिसपर औसतन 5000 हल्के वाहन अभी चलने दिए जा रहे हैं. वहीं कॉमर्सियल और भारी गाड़ियों के चालन पर रोक है.दूसरा पीपा पुल तैयार होने के बाद वर्तमान में चालू पीपा पुल से पटना से हाजीपुर लोग जा सकेंगे. दूसरे पीपा पुल से हाजीपुर से पटना लोग आयेंगे. सूत्र ने बताया कि पटना साइड में अप्रोच रोड तैयार है. हाजीपुर साइड में गांधी सेतु के पाया संख्या एक से होकर गंगा ब्रीज थाना के समीप सड़क से जोड़ने के लिए अप्रोच रोड तैयार होगा.जानकारों के अनुसार गांधी सेतु के दोनों तरफ पीपा पुल बनाने का पहले निर्णय हुआ था. गांधी सेतु के पूरब भाग में पीपा पुल तैयार हो गया. गांधी सेतु के जीर्णोद्धार को लेकर पश्चिमी भाग में सेतु की कटिंग को लेकर  किसी तरह की परेशानी नहीं हो इस वजह से पीपा पुल को पूरब साइड में ही बनाने का निर्णय लिया गया. दोनों पीपा पुल के निर्माण पर 89 करोड़ खर्च है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap