पटना बना मिनी पंजाब

सिखों के 10वें गुरु गुरुगोविंद सिंह की जन्मस्थली पटना में 350वें प्रकाशोत्सव को लेकर पंजाब सहित देश-विदेश से आ रहे श्रद्धालुआों के लिए ऐतिहासिक और पौराणिक शहर पाटिलिपुत्र आज ‘मिनी पंजाब’ जैसा बन गया है।
आने वाले श्रद्धालु गुरु की नगरी पटना साहिब में उनकी निशानी देख धन्य हो रहे हैं। यहां आने वाले पंजाबी श्रद्धालु भी प्रकाशोत्सव की तैयारी देख बेहद खुश हैं।प्रकाशोत्सव में ‘मिनी पंजाब’ जैसा दिख रहा पटना, अरदास को पहुंचने लगे हैं श्रद्धालु।श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए राजधानी के विभिन्न होटलों, लॉजों के अलावा ऐतिहासिक गांधी मैदान में निर्मित टेंट सिटी में 12 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था की गई है। सभी आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

350वें प्रकाशोत्सव को लेकर तख्त श्री हरिमंदिर साहिब को भी सतरंगी रोशनी से सजाया गया है।तैयारियों को देख बाहर से आए श्रद्धालु काफी खुश हैं।आए श्रद्धालु का कहना हैं, “सरकार ने बहुत अच्छी तैयारी की है।पटना में बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है।प्रशासन और सरकार ने तो यहां ‘मिनी पंजाब’ बसा दिया है। हर चीज़ के पूरा इंतजाम किया गया है। दूसरे दूसरे जगह भी व्यवस्था की गई है लकिन गाँधी मैदान में तो जबरदस्त तरीके का व्यवस्था की गयी है। यहाँ लंगर की भी व्यवस्था है।
मुख्य समारोह का आयोजन गांधी मैदान में तीन से पांच जनवरी तक होगा।अमृतसर, सूरत, पंजाब, लुधियाना, पटियाला सहित विभिन्न जगहों से 10 हजार से अधिक संगत गुरु की नगरी पहुंच गए हैं। यहां लंगर हॉल, जोड़ा घर, शबद कीर्तन और साधना स्थल बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है।गांधी मैदान में एक जनवरी से ही लंगर चालू हो जाएगा। लंगर 24 घंटे चलेगा।
प्रकाशोत्सव का मुख्य आयोजन पांच जनवरी को होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का कार्यक्रम है।इस दिन गांधी मैदान में मुख्य दीवान सजेगा।
@ संपादक की कलम से