पटना विश्वविधालय के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी ,सीएम नितीश कुमार ने किया स्वागत
पटना:- पीएम नरेंद्र मोदी आज पटना दौरे पर है , उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने उनकी आगवानी की ,नितीश कुमार ने लाल गुलाब देकर उनका स्वागत किये |
पटना यूनिवर्सिटी समारोह में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा की मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बताया की मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूँ की जो पटना आया हूँ | पीएम मोदी ने कहा की 100 साल में कई पीढ़िया पटना यूनिवर्सिटी के जरिए आगे बढ़ी है| कई ऐसे वरिष्ट अधिकारी पद ले चुके पटना यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर चुके है और एक नई दिशा मिली |
इन सबको सुनते हुए सीम नितीश कुमार ने कहा की पीएम मोदी के इस अवसर पर मौजूद होने से लोगो को काफी ख़ुशी है इसके साथ पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविधालय का दर्जा देने की केंद्र से मांग की |उलेखनीय है की नितीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद पहली बार पीएम और सीएम एक साथ सार्वजनिक मंच पर मौजूद है| इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकरप्रसाद भी मौजूद है |
इस दौरे के दौरान में पीएम मोदी बिहार में चार जलमल निकासी परियोजना और चार राष्ट्रिय राजमार्ग परियोजना का शिलान्यास करेगे जिनकी लागत 3769 करोड़ रूपये आएगी