पत्रकारों से बेहद ख़फ़ा हैं ट्रंप ….

512501530-republican-presidential-candidate-donald-trump-speaks.jpg.CROP.promo-xlarge2

अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्रकारों से बेहद ख़फा हैं | उनकी नज़र से देखें तो धरती पर सबसे बेईमान पत्रकार होते हैं | ट्रंप ने खुलेआम कहा है कि  मीडिया के साथ उनकी खुली लड़ाई चल रही है | उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाया है की मीडिया वाले उनके पीछे पड़े हैं और जानबूझ कर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश में लगें हैं | ट्रंप ने कहा की मेरे शपथ ग्रहण समारोह में काफी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे लेकिन मीडिया वालों ने कहा की गिने – चुने लोग ही थे | उनकी वीडियो क्लिपिंग देखकर ऐसा लग रहा था जैसे मैदान खाली रहा हो , जबकि हकीकत ये है की पूरा मैदान खचाखच भरा हुआ था |

ऐसे मैदान को दिखाना जो खाली रहा हो शत-प्रतिशत मीडिया की शरारत है | उन्होंने कहा की पत्रकारों ने पूर्व निर्धारित योजना के तहत यह प्रचारित किया कि शीर्ष ख़ुफ़िया एजेंसी सी आई ए  से मेरे मतभेद चल रहे हैं | इस बात को झूठ साबित करने के लिए ट्रंप सी आई ए के मुख्यालय पंहुच कर वहां के अधिकारियों से भी मिले | ट्रंप ने आगे कहा,” मीडिया ने यह आरोप भी लगाया की मैंने मार्टिन लूथर किंग की मूर्ति भी हटवा दी है जबकि मूर्ति बदस्तूर अपनी जगह पर बरकरार है “ |

ट्रंप ने मीडिया पर जानबूझ कर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाते हुये ऐसे पत्रकारों को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है जो गलत रिपोर्टिंग कर रहे हैं |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap