पद्मावती विवाद पर सुप्रिम कोर्ट सुनवाई को तैयार ,बढ़ाई गई दीपिका पादुकोण की सुरक्षा
नई दिल्ली :- संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती लगातार विवादों में है | इसे लेकर बवाल मचा हुआ है| राजपूत समाज इस फिल्म को लेकर नाराज़ हैऔर ये एक सियासी मुद्दा बन गया है सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई को तैयार हो गया है|
हालांकि ,सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई कब होगी ,अभी तारीख और समय तय नही किया गया है|एक जनहित याचिका में मांग की गई थी की फिल्म से आपत्तिजनक सिन हटा दिया जाएं | इस याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है इस पर सुनवाई की जाएगी |विरोध करने वालो का कहना है इस फिल्म में महारानी पद्मावती का चित्रण शी ढंग से नहीं किया गया है और इतिहास के साथ भी छेड़छाड़ की गई है |
इसी मुद्दे को लेकर आज चित्तौरगढ़ भी बंद है|करणी सेना से जुड़े लोगों के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी चित्तौरगढ़ फोर्ट के सामने प्रदर्शन किया|फिल्म पद्मावती के विरोध में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने और प्रदर्शन कारियों ने संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण का पुतला फूंका |