परमेश्वर गिरफ्तार…….
बीएसएससी परीछा पेपर लीक मामले में एसआईटी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने जहा 5 फ़रवरी सहित फ़रवरी में होने वाली परीछा को रद्द कर दिया वही देर रात आयोग के सचिव परमेश्वर राम और ऑपरेटर को भी गिरफ्तार कर लिया।करीब 12 घंटो तक चली पुछताछ के दौरान एसआईटी ने सचिव परमेश्वर राम के खिलाफ कई सबूत इकट्ठे किये जिसके आधार पर साफ़ हो गया आयोग में चल रहे इस खेल का मास्टरमाइंड और कोई नहीं बल्कि सचिव परमेश्वर राम ही थे।
(तस्वीर में बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम और ऑपरेटर अविनाश है)