पहले चूहे अब थाना प्रभारी पी गए शराब

अभी बिहार में चूहों के शराब गटकने की खबर पर चर्चा ही चल रही थी कि मुजफ्फरपुर शहर में थाने में बैठकर प्रभारी थानाध्यक्ष जाम से जाम टकराते पकड़े गये हैं. मामला शहर के काजीमोहम्दपुर थाने का है. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है. वहीं वरीय अधिकारियों ने सूचना के बाद तुरंत प्रभारी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, थानाध्यक्ष रामेश्वर सिंह वर्दी में थाने के अंदर बैठकर शराब पी रहे थे. गिरफ्तारी के बाद जब प्रभारी थानाध्यक्ष को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाने लगा तो वह बचने के लिए भाग खड़े हुए. उसके बाद घंटों गिरफ्तारी के लिए हाइवोल्टेज ड्रामा हुआ और पुलिसवालों ने खदेड़कर प्रभारी थानाध्यक्ष को गिरफ्तार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap