पाकिस्तान में प्रेम पर पाबंदी
आज पूरी दुनिया में प्रेम पर्व यानी कि वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा रहा है लेकिन पाकिस्तानी अदालत ने इस पर्व को मनाने पर पाबंदी लगा दी है |इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने अब्दुल वहीद नामक व्यक्ति की याचिका पर यह आदेश पारित किया है | वहीद ने कोर्ट से मांग की थी इसे मानना मुस्लिम परंपरा के खिलाफ लिहाज़ा इस पर पाबंदी लगनी चाहिए | कोर्ट ने याचिका को स्वीकार किया और आदेश पारित किया कि प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि पूरे देश में इसका सख्ती से पालन हो | पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगुलरिटी अथारिटी और इस्लामाबाद के मुख्य आयुक्त को इसकी जिम्मेदारी दी गई है |
वैसे पाकिस्तानी कोर्ट का भी जवाब नहीं जो देश में नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कभी कोई फरमान ज़ारी नहीं करता लेकिन प्यार करने वाले उसे पसंद नहीं आये | वहीद साहब , क्या मुस्लिम परम्परा में नफरत फैलाने की इजाज़त है |