पाक की आई शामत
अपने पड़ोसी देशों के खिलाफ शैतानी हरकत करने वाले पाकिस्तान की अमरीका का आक्रामक रुख कारण शामत आ सकती है। भारत और अफगानिस्तान में आतंकवाद के जरिए छद्म युद्ध चलाने वाले पाकिस्तान को अमरीका ने सख्त संदेश दिया है। इसी कड़ी में अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एच.आर. मैकमास्टर अचानक पाकिस्तान पहुंच गए हैं।
अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एच.आर. मैकमास्टर एेसे वक्त पाकिस्तान का दौरा कर रहे हैं जब उन्होंने एक दिन पहले ही पाकिस्तान को अन्य देशों के खिलाफ छद्म रवैये को तत्काल बंद करने की चेतावनी दे चुके हैं।
अमरीका में डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद ये पहला मौका है जब वहां की सरकार का कोई बड़ा अधिकारी पाकिस्तान का दौरा कर रहा है। अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मैकमास्टर के इस दौरे को पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर सख्त संदेश देने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है।