पी एम सुरक्षा में सेंध

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पटना आगमन को लेकर राजधानी पटना के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं. प्रधानमंत्री अभी पटना में ही थे कि पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. हुआ यूं कि पीएम के आगमन से ठीक पहले सचिवालय चौराहा के पास सुरक्षा बलों की टीम में ही एक फर्जी आईपीएस अधिकारी मयंक मृणाल भी तैनात था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पटना आगमन को लेकर राजधानी पटना के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं. प्रधानमंत्री अभी पटना में ही थे कि पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. हुआ यूं कि पीएम के आगमन से ठीक पहले सचिवालय चौराहा के पास सुरक्षा बलों की टीम में ही एक फर्जी आईपीएस अधिकारी मयंक मृणाल भी तैनात था.मृणाल जवानों और कुछ वरीय पदाधिकारियों को भी निर्देश दे रहा था. चूंकि पुलिस कर्मियों ने इसके पहले उसे कभी देखा नहीं था, इसीलिए उन्हें शंका हुई. पूछताछ करने पर सच सामने आ गया. फर्जी आईपीएस बने मृणाल को तुरंत ही शास्त्री नगर थाना ले जाया गया. जहां उससे अभी तक पूछताछ चल रही है.थाने में मृणाल से पूछताछ पर पता चला कि वो फ्रेजर रोड पटना का रहने वाला है. पिता विनोद कुमार आरबीआई में मैनेजर हैं. मृणाल शुरु से आईपीएस बनना चाहता था. अपने इसी सपने को पूरा करने फेर में फर्जीयापा कर बैठा. उसके दोस्तों ने बताया कि वह इसके पहले भी ऐसा कर चुका है. शुरु से ही जिद्दी स्वभाव का था. पुलिस ने उसको काम में बाधा डालने और फर्जीयापा के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें कि जिस सड़क से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरने वाला था, ठीक उसी सड़क (बेली रोड) से फर्जी आईपीएस की गिरफ्तारी संभव हो पायी है.