पुलिस अवर निरीक्षक मो. सलाउद्दीन रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने अरवल जिले में एक पुलिस अवर निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह अधिकारी कुर्था थाने में तैनात था, जिसे ब्यूरो ने रिश्वत के तौर पर सोने की चेन और अंगूठी लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
ब्यूरो के मुताबिक, न्यू मुबारकपुर गांव निवासी मनोज कुमार ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि मो. सलाउद्दीन उनके साले उदय कुमार के विरुद्ध उनकी पत्नी द्वारा की गई शिकायत को गलत बताने वाली जांच रिपोर्ट देने के एवज में अपने लिए सोने की चेन और थानाध्यक्ष के लिए सोने की अंगूठी की मांग कर रहे हैं.
मनोज कुमार की शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक महाराज कनिष्क कुमार के नेतृत्व में ब्यूरो मुख्यालय की एक टीम ने मो. सलाउद्दीन को मनोज से रिश्वत के तौर पर सोने की चेन एवं सोने की अंगूठी लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ के बाद उसे पटना स्थित निगरानी के विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा.