प्यार में अंधे व्यक्ति ने अपने पुरे परिवार की हत्या

कहते हैं औलाद जिगर का टुकडा़ होता है और खासकर बेटी बाप की चहेती होती है ॥
पर आज हम आपको बताने जा रहें हैं एक एेसे कलयुगी बाप की कहानी जिसने अपने प्यार की आग मे अंधा होकर अपने ही बेटे बेटी और पत्नी के हत्या की सुपारी दे दी॥तीहरे हत्याकांड का खुलासा सनसनी फैला देनेवाला है ॥मामला पिछले दस तारीख़ को मुजफ्फरपुर मे दो थाना क्षेत्रों से मिले एक महिला और बच्ची के शव से जुड़ा है ॥
आपके रोंगटे खडे़ हो जाएंगे जब आप घटना की सच्चाई से रूबरू होंगे ॥एक एेसी सनसनीखेज कहानी जिसमे एक बाप ने अपनी ही मासूम बेटी और पत्नी के हत्या की सुपारी दे दी और बेटा आज भी गायब है जिसका शव बरामद नहीं हो सका है ॥
दरअसल पिछले दस फरवरी को मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र से एक अज्ञात लड़की का और मीनापुर थाना क्षेत्र से बोडे मे बंद एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था ॥पुलिस ने बरामद शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजकर म्रितका की तस्वीर मीडिया को उपलब्ध करवाया था ॥मीडिया मे फोटो देखकर परिजनों द्वारा दोनों की पहचान पुर्वी चंपारण के पिपरा थाना क्षेत्र के शिक्षक राजीव कुमार की पत्नी शीला और उसकी आठ वर्षिय बेटी प्राची के रूप मे की गयी ॥
महिला के परिजनों द्वारा जो बातें पुलिस को बताई गयी वह सुनकर पुलिस भी हतप्रभ रह गयी ॥म्रितका के परिजनों के अनुसार हत्या का जिम्मेदार म्रितका का पति राजीव को बताया गया जो पेशे से शिक्षक है और मोतीहारी के चिंतामनीपुर विद्यालय मे कार्यरत है ॥
पुलिस ने इस हत्याकांड को चैलेंज के रूप मे लेते हुए मामले को गंभीरता से लिया और मुखाबिरों का जाल बिछा छापेमारी कर मुख्य अभियुक्त राजीव सिंह व उसके कलयुगी पिता दुर्योधन सिंह को गिरफ्तार कर लिया ॥
गिरफ्तार राजीव ने स्विकार किया है कि कोचिंग छात्रा से दूसरी शादी करने के लिए उसने एक लाख रूपये सुपारी देकर पत्नी और बेटी की हत्या करवाई थी ॥
सुपारी लेनेवाला चन्देश्वर राय पीपरा थाना के महारानी पीपरा गांव का रहने वाला है जो राजीव का पैत्रिक गांव है ॥ अपने स्विकारोक्ती मे राजीव ने बताया कि सुपारी किलर चंदेश्वर राय ने ही अपने कार से उसके बेटे उत्कर्ष की हत्या कर के शव को ठिकाने लगाया था इसी कड़ी मे मुुजफ्फरपुर पुलिस गत दिनों महारानी गांव से ही सुनील ठाकुर नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है ॥
पुरे मामले पर मोतीपुर थानाध्यक्ष जयकिशोर ने बताया कि मामले का उद्भेदन कर लिया गया है और जल्द ही सुपारी किलर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ॥संभव है सुपारी किलर की गिरफ्तारी के बाद म्रितका के गायब बेटे के रहस्य पर से पर्दा उठ सकेगा ॥