प्यार में सब कुछ जायज नहीं
बड़ी पुरानी कहावत है प्यार और वार सब जायज होता है लेकिन फिल्म जॉली एल एल बी -२ में अक्षय कुमार ऐसा नहीं मानते .इनका मानना है कि प्यार और वार में सब जायज नहीं होता है .वह कानून की बारीकियों को फिल्म के माध्यम से परदे पर जाहिर करंगे .फिल्म में उनकी सहकलाकार हुमा कुरैशी हैं .
फिल्म के प्रमोशन के दौरान लखनऊ में अक्षय कुमार ने लोगो के सामने अपनी बातें रखी.हालाँकि फिल्म की कहानी बताने से उन्होंने परहेज किया और कहा इसके लिए तो आपको थिएटर ही जाना पड़ेगा .