प्रधानमंत्री मोदी तेज तर्रार हीरो :शत्रुघ्न
पटना. अपने विवादस्पद बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा शुक्रवार को नोटबंदी मामले पर अपने पहले रुख के विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुलकर समर्थन किया है. उन्होंने कहा , मै अपने तेज-तर्रार हीरो प्रधानमंत्री का सम्मान करता हूं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री ने सही समय पर सही निर्णय लिया है. कालेधन पर अंकुश के लिए उनके द्वारा उठाया गया यह साहसिक और बुद्धिमत्तापूर्ण कदम है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी को एक फिर बधाई देता हूं और उन्हें सलाम करता हूं. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कालेधन को रोकने के लिए सरकार ने जो कदम उठाए हैं, वो देश हित में है. अभी लोगों को इससे दिक्कत हो रही है, क्योंकि कैश फ्लो कम हो गया है, लेकिन आगे जाकर इसके नतीजे अच्छे ही निकलेंगे. हमारी अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी.