प्रभाष:असली सुपरस्टार
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास ‘बाहुबली 2’ के एक हजार करोड़ के क्लब में शामिल होने की सफलता से अभिभूत हैं।
एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
भारत ही नही पूरी दुनिया में यह फिल्म सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
एक अनुमान के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले दस दिन में ही एक हजार करोड़ रूपये के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है और यह बॉक्स ऑफिस पर अभी भी डटी हुयी है।
प्रभास ‘बाहुबली’ को मिली सफलता से अभिभूत हैं और उन्होंने इसके लिए प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह सभी को गले लगाना चाहते हैं।
फिल्म के लिये अपने अभिनय करियर के पांच महत्वपूर्ण साल देने वाले प्रभास ने सोशल नेटवर्किग फेसबुक पर प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया।
प्रभास ने अपने फेसबुक पर लिखा, मेरे सभी प्रशंसकों और मुझ पर प्यार बरसाने वालों को ‘बिग हग’।
मैंने पूरी कोशिश की है कि मैं भारत के विभिन्न हिस्सों और विदेशों में प्यार व्यक्त करने का प्रयास कर सकूं।
मैं अभिभूत हूं।
‘बाहुबली’ की यात्रा लंबी थी लेकिन कुछ चीजें मुझे इससे दूर ले गईं, वो थे आप, बहुत सारा प्यार।