फिर होगा टोक्यो में प्यार
जी हाँ टोक्यो में फिर से बनेगी एक वालीवुड फिल्म और इस बार भी उसका नाम होगा “ लव इन टोक्यो “ | सिने प्रेमियों को याद होगा कि १९६६ में भी इसी नाम से एक फिल्म आई थी और ज़बरदस्त हिट रही थी | उस फिल्म में नायक थे जाय मुख़र्जी और नायिका थी आशा पारेख | रोमांटिक फिल्मों के चर्चित डाइरेक्टर इम्तियाज़ अली इसी नाम से फिर से इस फिल्म को बना रहे हैं और उनका कहना है कि फिल्म का सिर्फ नाम ही मिल रहा है बाकी सबकुछ अलग होगा |इस फिल्म को इम्तियाज़ जापान की मनोरंजन कंपनी “ शोचिकु “ के साथ मिलकर बना रहे हैं और इसकी लगभग पूरी शूटिंग जापान में ही होगी | इम्तियाज़ ने कहा कि जब मैं अपनी फिल्म तमाशा बना रहा था तो उसके हीरो रणबीर कपूर और नायिका दीपिका पादुकोण जापान जाने को लेकर बहुत उत्सुक और रोमांचित थे | फ़िलहाल इम्तियाज़ ने ये नहीं बताया है की इस फिल्म की लीड जोड़ी में दर्शक किन सितारों को देखेंगे |