बंगाल में मुस्लिम जनसँख्या अब अधिक है, हिन्दुओ को नहीं मिलेगी पूरी धार्मिक छूट : जॉयदीप मुखर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममाता बनर्जी ने कल खुद ऐलान किया
क्यूंकि 1 अक्टूबर 2017 को मुहर्रम है इसलिए हिन्दू मूर्ति विसर्जन 6 बजे के बाद नहीं कर सकतेममाता बनर्जी ने ये फैसला इसलिए लिया ताकि मुसलमानो को मुहर्रम मनाने में दिक्कत न हो
अब इसी मुद्दे पर देशभर में ममाता बनर्जी का विरोध हो रहा है
पर ममाता बनर्जी को शायद इस से कोई फर्क नहीं पड़ता और इसका कारण आज तृणमूल के ही प्रवक्ता जॉयदीप मुखर्जी ने ज़ी न्यूज़ के कार्यक्रम में बतायाजॉयदीप मुखर्जी ने खुलेआम कहा की, पश्चिम बंगाल में अब मुस्लिमो की जनसँख्या ज्यादा हो चुकी है
अब बंगाल में हिन्दुओ को उनके त्यौहार मनाने की पूरी छूट नहीं दी जा सकती
अन्यथा लॉ एंड आर्डर की समस्या उत्पन्न होगी
coutsey:dainik bharat.com
जॉयदीप मुखर्जी ने साफ़ कर दिया की, हिन्दू नाराज होते है तो हो
उनकी पार्टी को मुसलमान वोट देगा ही, मुसलमानो की संख्या इतनी अधिक है की उन्हें हिन्दू वोट की जरुरत नहीं, बंगाल में सेक्युलर वोट प्लस मुस्लिम वोट यानि सत्ता हिन्दुओ की कोई वैल्यू नहींबता दें की पिछले साल भी ममाता बनर्जी ने ऐसा ही फैसला किया था
तब कोलकाता हाई कोर्ट ने एक याचिका के बाद उनके फैसले पर रोक लगाया था, पर इस साल ममाता ने फिर वही फैसला किया, साफ़ हो जाता है की मुस्लिम वोट इतना अधिक हो चूका है की अब बंगाल में तुष्टिकरण ही चलेगा, और तृणमूल प्रवक्ता ने भी ये बात खुलेआम आज ज़ी न्यूज़ पर कहीनोट : 2011 कर मुताबिक बंगाल में 29% मुसलमान है
2017 में यही 33% हो चुके है