बंद से सांसत में रेल यात्री
बंद का मिला जुला असर पुरे बिहार में देखने को मिल रहा है .सामान्य दिनों की तरह बाज़ार खुले हैं ,सडकों पर ट्रैफिक चल रहें हैं पर सडकों पर बंद समर्थक भी पुरे जोश से डंटे हुए हैं .पटनाएवं आरा से खबर है कि रेल यात्रियों ने आशंकावश आज के टिकेट को कैंसिल करा लिया . दरभंगा में वाममोर्चा ने कई ट्रेनों को रुकवाया.तरेगना स्टेशन पर ट्रेन को रोक बंद के समर्थकों ने अपना रोष जताया। एआई एस एफ और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना में राजेंद्रनगर टर्मिनल पर ट्रेन को रोकी। सीतामढ़ी में बंदी को लेकर कांग्रेसी सड़क पर उतर विरोध जताते नजर आए। सपा ने भी लखनऊ में ट्रेन रोककर नारेबाजी की.
मोटे तौर पर कहा जा सकता है कि बंद का असर उत्तर प्रदेश में नहीं दिख रहा है। अलीगढ़, बाराबंकी, सुल्तानपुर, मुरादाबाद, गोँडा, फतेहपुर, चित्रकूट आदि में दुकानें पहले की ही तरह खुली। हालांकिजहाँ तहां विपक्षी पार्टियों के द्वारा जनाक्रोश रैली जरुर निकाली जा रही है .