बक्सर में रेलवे पटरी पर ब्लास्ट…….

पटना-बक्सर रेलखंड पर बक्सर रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर जासो और नदांव के बीच सोमवार को करीब सवा बारह बजे जोरदार धमाके से आस पास के लोगों में दहशत फ़ैल गयी |
घटनास्थल पर उपस्थित नदाँव सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष मंटू कुमार उर्फ़ बबुआ जी के अनुसार डाउन अपर इण्डिया क्रॉस होने के बाद किसी ने पटरी पर बम फेंका जिससे यह धमाका हुआ |
धमाका इतना जोरदार था कि गोलंबर तक इसकी आवाज सुनी गयी | हालांकि, पटरी को कोई नुकसान नहीं हुआ है | इस मामले में जानकारी लेने के लिए जीआरपी थानाध्यक्ष से बात करने का प्रयास किया गया मगर उनसे संपर्क नहीं हो सका |