बाप ने दी बेटी की बलि…….
यह घटना आपको हैरान कर देगी ,इस घटना को जिसने सुना और देखा वह दंग रह गया ..क्योंकि यह घटना ही ऐसी है एक बाप ने रात के अँधेरे में नींद में सोयी अपनी बेटी को तब तब चाकुओ से गोद्ता गया जब तक उसकी बेटी की जान नहीं चली गई …और सबसे बड़ी हैरानी की बात है की घटनास्थल से जो सामान मिले है उससे लगता है की तंत्र मंत्र के चक्कर में उसने अपनी बेटी की बलि दे दी हो …राजधानी पटना में हुई इस वारदात ने लोगो को हिला कर रख दिया है .।
राजधानी पटना में रविवार की अहले सुबह जब लोगों की नींद खुली तो इस दिल दहला देनेवाली घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया. जक्कनपुर थाना के मीठापुर बस स्टैंड के नजदीक विग्रहपुर में रिटायर बिजली कर्मी शिव शंकर उर्फ़ विजय पंडित ने अपने घर में सो रही 22 साल की बेटी कोमल कुमारी की तेज धारदार हथियार से गला काट मार डाला. उसके बदन पर और भी जगह चाकुओ के निशान थे . तंत्र मन्त्र और भूत प्रेत के चक्कर में पड़ा रहने वाला बाप शिव शंकर पंडित ने उस समय मानवता को शर्मशार और रिश्तों को तार तार कर देने वाली इस हृदय विदारक वारदात को अंजाम दिया जब उसकी पत्नी और बेटे सुबह में मॉर्निंग वॉक करने निकले थे. बेटी की हत्त्या के बाद बिजली कर्मी मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी उस समय मिली जब रिटायर बिजली कर्मी की पत्नी और पुत्र मॉर्निंग वॉक से घर लौटे तो बेटी के खून सना लाश बेड रूम में पड़ा देखा. बेटी की लाश देख माँ वहीँ बेहोश हो गयी जबकि भाई ने चीत्कार मारते हुए मुहल्ले में शोर मचाया. हत्या की घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गयी और घटनास्थल पर सैंकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बेटी की मौत के बाद घर के लोग बदहवास हो गए .
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जक्कनपुर थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने युवती की हत्त्या में प्रयुक्त धारदार हथियार खून सना दाब को बरामद कर ले गयी. एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है . बाद में पुलिस ने हत्यारे बाप को भी गिरफ्तार कर लिया है।
लेकिन इस घटना को लेकर लोग कई तरह की बाते कर रहे है .लोगो के अनुसार नौकरी से रिटायर होने के बाद शिव शंकर उर्फ़ विजय पंडित ज्यादा समय पूजा पाठ में ही बिताता था . वह एक तांत्रिक के संपर्क में था और घर पर ही तांत्रिक क्रियाये भी करता था . जिस धारदार हथियार से उसने बेटी की हत्या किया उस पर सिंदूर लगे थे यही नहीं उसके बिस्तर पर फूल भी पड़े थे ..जिससे सम्भावना जताई जा रही है की कही शिव शंकर ने तंत्र मंत्र के चक्कर में अपनी बेटी का बलि तो नहीं दे दिया …बहरहाल इस मामले में हत्त्यारे की पत्नी ने पति शिव शंकर पंडित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था उसके बाद हत्यारे बाप को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है . पुलिस ने मौके से खून लगा तेज धारदार हथियार बरामद कर लिया है. पुलिस फरार हत्त्यारोपी बाप की तलाश में छापेमारी कर रही है. हालाँकि पुलिस का कहना है की फोरेंसिक जाँच के बाद कारणों का पता चल पायेगा .