बिहार बीजेपी के नए निजाम की शानदार ताजपोशी
भाजपा कार्यालय में काफी धूम धाम से नित्यानंद राय की ताजपोशी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में हुई .प्रदेश कार्यालय को काफी करीने से सजाया गया था . विमान आने में काफी देर हो गयी फिर भी समर्थक जमे रहे .मुजफ्फरपुर ,सीतामढ़ी से काफी संख्या में समर्थक आये हुए थे .जब श्री राय समर्थको द्वारा माला एवं बुके ग्रहण कर रहे थे तो लगातार उनके बगल में निवर्तमान अध्यक्ष श्री मंगल पांडे बने रहे .कुछ लोग उन्हें भी माला पहना रहे थे .भाषण में श्री राय ने महागठबंधन को चुनौती दे डाली कि वे आज चुनाव करा के देख ले एनडीए उन्हें बुरी तरह हराएगा .
एक बात खटक रही थी कि भीड़ भार में महानगर की उपस्थिति काफी कम थी .