बिहार में आज जो घटा

गांधी सेतु पे हादसा
@ हाजीपुर के पाया नंबर 34 के पास हाइवा (ट्रक) गाड़ी रेलिंग  तोड़ कर गंगा नदी में गिर गई.  दुर्घटना की  सूचना के बाद एन डी आर एफ़ की टीम और स्थानीय मछुआरों(गोताखोर ) हाइवा गाड़ी और उसके चालक की तलाश में जुट गए. गंगा की गहराई वाले स्थान में गिरने के कारण गाड़ी और चालक की तलाश करने में टीम को  परेशानी हो रही है.  बताया जाता है कि बीती रात तेज रफ़्तार से आ रही हाइवा गाड़ी गांधी सेतु के पाया नंबर 34 (हाजीपुर) के पास रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरा . खलासी और चालक की खोज में जुटी NDRF की टीम अब तक उन्हें तलाशने में असफल रही है. आपको बता दें कि गांधी सेतु पर अक्सर बड़ी व छोटी घटनाएं  घटित होती रहती हैं. हाल ही में गांधी सेतु पर एक कार में आग लग गई थी. तो कुछ ही दिन पहले  गांधी सेतु पर ही एक दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना एक बेकाबू बस के द्वारा बाइक में टक्कर मारने की वजह से हुई.
जानकारी के अनुसार हादसा गांधी सेतु के बिस्कोमान गोलंबर के पास हुआ. मुजफ्फरपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार दंपति को एक बेकाबू बस ने टक्कर मार दी थी . टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर बैठी महिला उषा गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.Displaying IMG-20170307-WA0170.jpg
शराब शराब और शराब …..
किसी की हत्या हो जाए ,बड़ी लूट हो जाये या फिर अपहरण हो जाए तब भी चलेगा न तो थानेदारी जाएगी और न ही नौकरी लेकिन अगर दारू पकड़ा जाए तो न थानेदारी रहेगी और न नौकरी …ऐसे में सबसे पहली प्राथमिकता है शराब की बरामदगी ,,,भाई हमारा भी परिवार है बाल बच्चे है उनकी परवरिश की जिम्मेवारी है काम वही करेंगे जिससे नौकरी सही सलामत रहे .पटना के बेउर थाना के थानेदार के साथ जो हुआ उसके बाद तो अपने साथ के वर्दी वालो पर भी भरोसा नहीं होता है .छुट्टी जाने पर भी डर बना रहता है …कब कौन क्या कर दे …अब .लोग क्या समझते है उससे नहीं मतलब ..अब तो डियूटी का मतलब शराब शराब और शराब .जी हां ..यह सोच है बिहार पुलिस में तैनात एक थानेदार का . और हो भी क्यों नहीं …ये शराब जितना पीने के बाद नहीं नशा करती थी उतना बिन पिए बना रहता है ..हर तरफ शराब और शराब ही दिखाई देता है . घर से निकलने पर बीवी यही कहती है देखिएगा किसी शराब वाले को नहीं छोड़ियेगा…मीटिंग में जाइए छोटे से लेकर बड़े साहब तक यही कहते है शराब पर नजर रखो ..अब भला शराब पर नजर रखे की अपराधियों पर नजर रखे …आदमी है कोई कंप्यूटर तो नहीं जिसको लूटना है लुट जाओ ,जिसको मरना है मर जाओ लेकिन भैया मेरा तो यही मकसद है शराब शराब और शराब …सुबह से लेकर रात तक शराब और शराबियो के पीछे भागेंगे तब ही नौकरी बचेगी ….क्योंकि इस मामले में कोई साहब भी नहीं बचा पायेंगे …अगर बचा पाते तो बेचारे पटना के थानेदार के साथ ऐसा न होता|
Displaying FB_IMG_1488885663689.jpg
जानिये बिहार में इन महिला ‘ माननीयों’ ने क्यों बांधी मुहं पर पट्टी 
 बिहार विधान सभा में मंगलवार को कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। सदन की कार्रवाही में शामिल होने पहुंची विधायिकाओं ने अपने मुहं पर काली पट्टी बांध रखी थी। महिला माननीयों को इस तरह सदन में आते देखे एक पल के लिए हैरान हो गए। लोगों को पहले तो कुछ समझ नहीं आया। लेकिन, थोड़ी ही देर में महिला विधायकों के हाथ में सरकार विरोधी नारों के बैनर और पोस्टर देखें तो मंजरा समझ आ गया। महिला विधायक राज्य में बढ़ते अपराध, दलित महिलाओं के साथ रेप, घोटाल आदि मुद्दों को लेकर अपना विरोध जता रही थी। इस दौरान उन्होंने मुहं पर काली पट्टी बांध रखी थी। हालांकि इस दौरान महिला माननीयों के साथ-साथ पुरुष माननीय भी उनके विरोध में शामिल रहें। सभी ने एक स्वर इ बिहार में पिछले एक हफ्ते में हुई आपराधिक घटनाओं के खिलाफ जमकर हंगामा किया। पिछले हफ्ते से ही विभिन्न मुद्दों को विपक्ष द्वारा सदन में चल रहे हंगामे की बाद इस हफ्ते भी सदन चलने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं।
Displaying IMG-20170307-WA0168.jpg
होलि पे मंत्री का ठुमका
केंद्रीय राज्य मंत्री और पाटलिपुत्र सांसद राम कृपाल यादव मंगलवार को होली के रंग में पूरी तरह सराबोर नजर आयें. पटना के आशियाना रोड स्थित पारस नाथ गार्डन में आयोजित होली मिलन समारोह में रामकृपाल यादव ने बीजेपी नेताओं के साथ खूब मस्ती की.इस अवसर पर राम कृपाल ने न सिर्फ होली गाया बल्कि होली के गीतों पर जमकर ठुमके भी लगाएं. होली मिलन समारोह में राम कृपाल का अंदाज देखकर एक पल के लिए वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. जैसे जैसे रामकृपाल गुलाल के रंगों के संग होली की मस्ती में खोते नजर आये वैसे-वैसे वहां मौजूद लोगों का आनंद भी दोगुना हो गया.इस होली मिलन समारोह में दीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया समेत बीजेपी के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी जमकर मस्ती की. इस अवसर पर राम कृपाल यादव ने कहा कि होली एक खास पर्व है, इस पर्व में दोस्त-दुश्मन सभी एक दूसरे के साथ मिलकर होली का आनंद उठाते हैं.
Displaying IMG-20170307-WA0256.jpg
अश्लील वीडियो
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विधायक के नंबर से भेजा गया अश्लील वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को एक व्हाट्सएप ग्रुप में बिहार के अररिया जिले के सिकटी विधानसभा क्षेत्र  के बीजेपी विधायक विजय मंडल के नंबर से भेजा जाने की बात कही जा रही है.
आग की तरह फैली खबर
मिली जानकारी के अनुसार सिकटी विधानसभा क्षेत्र में एक सिकटी जनक्रांति नाम का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है और उस ग्रुप के मेम्बर विधायक विजय मंडल भी हैं. बीते दिनों इस ग्रुप में विधायक के नंबर के एक अश्लील वीडियो भेजा गया. ग्रुप में विधायक के नंबर से अश्लील वीडियो की बात तुरंत इलाके में गयी और धीरे ये सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.जन समस्याओं को लेकर हो रही थी चर्चा आ गया अश्लील वीडियो
बताया जाता है सिकटी जनक्रांति नाम का व्हाट्सएप ग्रुप स्थानीय स्तर की जन समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से बनाया गया है. इस ग्रुप में विधायक विजय मंडल भी हैं. ग्रुप में स्थानीय समस्या के संबंध में चर्चा चल रही थी तभी विधायक के नंबर से ग्रुप में अश्लील वीडियो भेजा गया. वीडियो आने के बाद लोग विधायक विजय मंडल को लेकर तरह-तरह की बातें करने लगे. धीरे-धीरे यह खबर पूरे इलाके में फ़ैल गयी.’कैसे हुआ वायरल पता नहीं’
विधायक विजय मंडल ने इस बारे में बताया कि उनका मोबाइल पटना में बेली रोड इलाके में खो गया था. इसके बाद मैंने इस मामले में शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है. किसी शरारती तत्व के हाथ मेरा मोबाइल लग गया होगा और उसने ही वीडियो भेजा होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस खबर के फैलते ही मुझे कई लोगों के फ़ोन आ गए हैं. जिससे मैं खुद परेशान हूं. मैंने कुछ किया भी नहीं और मेरा नाम खराब किया जा रहा है.
दोबारा होगी TET की परीक्षा
शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की परीक्षा के इंतजार में अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. अब जल्द ही बिहार में TET की परीक्षा फिर से होने वाली है. जी हां, बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन के लिए शिक्षा विभाग से स्वीकृति मिल गयी है. अगले कुछ दिनों में परीक्षा के तिथि की घोषणा भी की जा सकती है. परीक्षा का आयोजन करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष को अधिकृत किया गया.
इस बारे में मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षा विभाग से प्राप्त निदेश के अनुपालन में बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2017 को आयोजित  करने की स्वीकृति मील गयी है. जल्द ही परीक्षा के तिथि की घोषणा कर दी जाएगी. परीक्षा की स्वीकृति मिलते ही अब इसके आयोजन को लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है.बताते चलें, बिहार में 17 और 18 दिसंबर को आयोजित होने वाली बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं बिहार माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित हो गई थी, जिसके बाद अब परीक्षा की नयी तिथि की घोषणा की जाएगी. शिक्षक पात्रता परीक्षा में वही अभ्यर्थी बैठ सकेंगे जिन्होंने बीएड की परीक्षा पास की है. बिना बीएड पास किए अब कोई भी अभ्यर्थी टीईटी और एसटीईटी की परीक्षा नहीं दे सकेंगे. परीक्षा के आवेदन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था होगी.  परीक्षा पूरी तरह डिजिटल होंगी. इनमें 10वीं और 12वीं की ही तरह बारकोड और बायोमेट्रिक सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. आपको बता दें कि क्लास एक से पांच व क्लास छह से आठ के लिए टीइटी और क्लास नौ से 12 तक की एसटीइटी 2011 में ही हुई थी. उसके बाद से अब तक टीइटी-एसटीइटी का आयोजन नहीं किया जा सका है.
Displaying IMG-20170307-WA0259.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap