बिहार में भी अब महिलाओं की कार रैली

amita
पटना : बिहार में पहली बार इस तरह की इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कार रैली हो रही है, जिसमे महिलाएं अपने पूरे दमखम के साथ पटना से हिमालयन ट्रैक तक अपनी ड्राइविंग स्किल का प्रदर्शन करेंगी। दरअसल महिला सशक्तिकरण एवं स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्था ‘ बोवार्ड ‘ ने शनिवार को पटना से भूटान अंतरराष्ट्रीय कार रैली को भूटान के लिए रवाना किया। दीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया और महिला आयोग की सुषमा साहू जी न रैली कोे फ्लैग ऑफ किया। इस कार रैली की ज्यादातर प्रतिभागी महिलाएं ही हैं।
1600 किमी की दूरी तय करेंगे प्रतिभागी
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए रैली कोऑर्डिनेटर अमृता भूषण ने बताया कि ये बिहार की पहली स्पोर्ट्स कार रैली है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर की है और पहली बार बिहार के प्रतिभागी भूटान गए हैं। खेल की दुनिया में इतिहास रचने 3 महिला ड्राइवर्स भी गईं हैं जो 1600 किमी की दूरी हिमालयन ट्रैक पर तय करेंगी. 5 दिनों की ये रैली बोवार्ड  एनजीओ की ओर से आयोजित की गयी है।
5 मार्च को विजेता को दिया जाएगा पुरस्कार
अमृता ने बताया कि इस रैली को कई बड़ी संस्थाएं जैसे, NSDC, ONGC, Indian Oil, JK Tyres, EI स्पॉन्सर्ड कर रही है। इस अंतरराष्ट्रीय कार रैली के प्रथम विजेता को 25000, द्वितीय विजेता को 20000 एवं तीसरे विजेता को 15 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। उन्हें यह पुरस्कार 5 मार्च को दिया जाएगा। इस बारे में अमृता कहती हैं कि ये पहली रैली है जो बिहार के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखी जाएगी। क्योंकि बिहार से पहली बार अंतर्राष्ट्रीय कार रैली में महिला प्रतिभागी हिस्सा ले रही है वो भी चालक के रुप में। ये महिला सशक्तिकरण की ओर एक और सफल प्रयास है। बोवार्ड ने उन महिलाओं को सलाम किया।
इस रूट से रैली पहुंचेगी भूटान
यह कार रैली पटना से वाया हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, फारबिसगंज, किशनगंज होते हुए यह शाम में सिलीगुडी पहुंचेगी और वहां से भूटान की सीमा में प्रवेश कर जाएगी। इसके बाद कार रैली की वापसी भूटान से चलकर वाया किशनगंज, फारबिसगंज , दरभंगा, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए 1 मार्च को संध्या 6 बजे पटना पहुँचेगी। लगभग 40 मोटर स्पोर्टस टीम 4 दिनों तक 1600 किमी हिमालयन ट्रैक की दूरी तय करेगी । इस पूरे मार्ग की सारी व्यवस्था एवं निगरानी अनंजय भूषण , सुधांशु सिंह करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap