बिहार शौचालय घोटाला : बैंक में SIT की छापेमारी ,बक्सर का प्रबंधन गिरफ्तार
पटना:- कुछ दिन पूर्व पटना में करोड़ों रूपये के शौचालय घोटाला मामले में वहाँ की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है|राजधानी में हुए करोड़ों रूपये के चर्चित शौचालय घोटाले के मामले में गुरुवार को पटना एसआईटी ने स्थानीय प्रखंड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के गरहथा कलां शाखा के प्रभारी प्रबंधन शिव कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया| उनकी गिरफ्तारी उक्त्त शाखा में छापेमारी के दौरान हुई |
जानकारों के मुताबिक स्थानीय पुलिस के सहयोग पुलिस के सहयोग से एसआईटी ने बैंक में छापेमारी कर प्रबंधन को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई|बताया जाता है की डुमरांव शाखा में तैनात शिवकुमार झा की कुछ दिन पहले ही इस शाखा में बतौर प्रबंधन के रूप में प्रतिनियुक्ति पर तैनाती हुई थी| कुछ दिन पहले 13 करोड़ से ज्यादा रूपये के शौचालय घोटाला से संबंधित एक FIR गाँधी मैदान थाना में दर्ज की गई थी|