बिहार से तिहाड़

unnamed
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीवान के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तिहाड़ जेल लाया जा रहा है। आज शाम चार बजे शहाबुद्दीन को लेकर पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम बेऊर जेल से पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेेशन निकली और उन्हें संपूर्ण क्रांति की एस टू बोगी में बैठाकर रवाना कर दिया गया है।
पांच बजकर तीस मिनट पर अपने निर्धारित समय पर ट्रेन रवाना हुई। पूरी ट्रेन में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। हालांकि अन्य यात्री भी बोगी में मौजूद हैं। ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल से पटना जंक्शन पहुंची और उसके बाद पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गई। अब सुबह दिल्ली पहुंचने के बाद उन्हें तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जाएगा। काफी संख्या में शहाबुद्दीन के समर्थक भी ट्रेन में मौजूद हैं।
पटना के बेऊर जेल के बाहर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के बीच उन्हें निकाला गया और जिस रास्ते से शहाबुद्दीन का काफिला जा रहा उस रास्ते की भी सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किए गए थे। काफिले में चार गाड़ियां साथ-साथ चल रही थीं, सुरक्षा घेरे पर पूरी चौकसी बरती जा रही थी।वैेन से निकालकर अब शहाबुद्दीन को ट्रेन तक ले जाया गया। संपूर्ण क्रांति का वक्त होते ही वैन से निकालकर शहाबुद्दीन को प्लेटफॉर्म तक ले जाया गया। समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। शहाबुद्दीन के समर्थकों ने लगातार नारेबाजी की। उन्हें संपूर्ण क्रांति में सुरक्षित बैठा कर रवाना कर दिया गया।
शहाबुद्दीन के रेलवे स्टेशन पर पहुचते ही समर्थकों की भीड़ भी उमड़ पड़ी लेकिन सुरक्षा की इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी कि किसी के भी सुरक्षा घेरा तोड़ने की हिम्मत नहीं पड़ी । शहाबु के साथ तेरह पुलिस वाले भी दिल्ली के तिहाड़ तक जा रहे हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद उन्हें तिहाड़ जेल के सेल नंबर चार में शिफ्ट किया जाएगा। बिहार पुलिस के साथ एसटीएफ के जवान भी शहाबुद्दीन के काफिले में मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap