बिहार : स्वास्थ्य ,शिक्षा व कृषि विभागों में नियुक्त्त होंगे आईटी परामर्शी : मोदी
पटना :- कंप्यूटरीकरण की अधतन स्थिति के आकलन तथा पूर्ण कंप्यूटरीकरण के लिए स्वास्थ्य ,शिक्षा व कृषि विभाग में आईटी परामर्शी नियुक्त किये जाएगें| सोमबार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सचिवालय स्थित अपने कक्ष में इन तीनों विभागों के साथ बैठक कर विभाग की ओर से संचालित सभी योजनाओं ,कार्यरत कर्मचारियों का डेटाबेस व लाभार्थियों को किये जा रहे भुगतान व एमआईएस को पूरी तरह से कंप्यूटरिकृत करने का निर्देश दिया|
उपमुख्यमंत्री ने कहा की आईटी परामर्शी स्वास्थ्य ,शिक्षा व कृषि विभाग की कौन कौन सी योजनाए कंप्यूटर से जुड़ चुकी हैं और किस विभाग में कौन-कौन से अनुभागों का कंप्यूटरीकरण हो चूका है,इसकी समीक्षा करेगें |