बीएचयू हिंसा : NHRC ने चीफ सेक्रेट्री, डीजीपी और वीसी को नोटिस जारी किया, यूपी सरकार ने दिए जाँच के आदेश
लखनऊ :- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने NHRC ने BHU प्रशासन द्वारा छेड़खानी की शिकायत पर कथित तौर पर निष्क्रिय रहने की मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है | इसी के साथ NHRC ने यूपी पुलिस द्वारा छात्रों विशेष तौर पर छात्राओ के खिलाफ बल प्रयोग करने पर भी स्वतः संज्ञान लिया है|NHCR ने चीफ सेक्रेट्री,डीजीपी यूपी,और BHU वीसी को रिपोर्ट देने को कहा है | आयोग ने जवाब देने के लिए चार हफ्ते का समय दिया है |
BHU के कुलपति गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा की अफवाहें फ़ैलाने के कारण प्रदर्शन हुआ और बाहरी लोग इसमें संलिप्त थे| विश्वविधालय में कथित लैंगिक पक्षपात पर BHU के कुलपति ने कहा , क्या यह गलत है की हम अपने लडकों की तुलना में अपनी लड़की की सुरक्षा को लेकर ज्यादा चिंतित है|