बीजेपी को यू पी चुनाव से पहले याद आया राम जन्मभूमि आंदोलन….नोटबन्दी के बाद खर्च रहित चुनाव…..

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पटना में जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संपूर्ण विचारों, बौद्धिक संवादों और आलेखों के 15 खंडों में संकलित ‘संपूर्ण वाङ्मय का लोकार्पण किया।
इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश मे नोटबन्दी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी चुनाव सुधार,राजनीतिक सुचिता और राजनीति से कालेधन को दूर करने की दिशा में काम शुरू कर चुके हैं।खर्च रहित चुनाव की दिशा में बीजेपी की टीम भी काम कर रही है और कुछ समय बाद पूरी योजना सामने रखेगी।
लोकार्पण के दौरान अमित शाह ने पंडित दीनदयाल के जीवन पर प्रकाश डाला और मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चिंत रहो मेरे भाषण से कुछ भी आज एेसा नहीं निकलेगा जिसकी हेडलाइंस बन सके। शाह ने दीनदयाल शताब्दी वर्ष मनाये जाने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
पटना में दीनदयाल उपाध्याय पर पुस्तक के विमोचन के मौके पर बोले अमित शाह हमारे हरेक आंदोलन के पीछे देश का विचार रहा है।किसी नेता को बड़ा करने के लिए हमने कोई आंदोलन नही चलाया,चाहे वो कच्छ का आंदोलन हो ,कश्मीर का आंदोलन हो या फिर अयोध्या के राम जन्म भूमि का।
विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला कार्यक्रम है जिसमें भाजपा एवं आरएसएस के दिग्गजों का जमावड़ा हुआ है। दूर-दूर से बुद्धिजीवियों और समाज के विभिन्न तबकों के प्रमुख जुटे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी लंबे अरसे बाद इसी कार्यक्रम के बहाने पटना पहुंचे हैं।