बेफिक्रे : युवाओं को आ रही पसंद
यशराज बैनर तले बन रही इस फिल्म में भरपूर बोल्ड सीन्स शामिल किए गए हैं. लेकिन मेकर्स ने इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि स्टार्स के बीच यह सीन्स ना ही जरूरत से ज्यादा हों और ना ही जरूरत से कम. ‘बेफिक्रे’ फिल्म बर्नार्डो बेर्टोलुसी की फिल्म लास्ट ‘टैंगो इन पेरिस’ पर बेस्ड है.
बता दें, ‘बेफिक्रे’ के साथ आदित्य चोपड़ा 8 साल बाद डायरेक्शन की फील्ड में वापसी कर रहे हैं. इसके पहले आदित्य ने 2008 की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ को डायरेक्ट किया था. फिल्म इस साल 9 दिसंबर को रिलीज हो गई .
भारत में इस फिल्म को 2100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिनमें 700 तो सिंगल थिएटर हैं। फिल्म की लागत लगभग 70 करोड़ रूपए है ऐसे में निर्देशक को फिल्म के काफी उम्मीदें हैं. बाजीराव जैसे गंभीर किरदार को निभाने के बाद इस फिल्म में रणवीर सिंह ने यूथ को आकर्षित करने वाले माचो मैन का भूमिका निभाई है. फिल्म ‘नोटबंदी के इस दौर में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं. आदित्य चोपड़ा की इस रोमांटिक कॉमेडी ने पहले वीकएंड पर 34.36 करोड़ कर कमाई कर ली है.नोटबंदी और वीकएंड के कॉकटेल में यह फिल्म पिछले दिनों रिलीज शाहरुख-आलिया की ‘डियर जिंदगी’ पर भारी पड़ी है.