बढ़ गई है चीन की उलझन
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनते ही चीन की उलझने बढ़ने लगी हैं और उसे युद्ध का भी खतरा बढ़ता हुआ नज़र आने लगा है | २० जनवरी को ट्रंप ने शपथ लेने के बाद जिस तरह से आतंकवाद को ख़त्म करने का एलान किया पहले तो उससे चीन की चिंता बढ़ गई और फै ट्रंप की विदेश और रक्षा नीति ने तो उसकी नींद ही उड़ा दी है | दक्षिण चीन सागर और अन्य मुददों पर ट्रंप के कड़े रुख ने चीन को सशंकित कर दिया है |
चीन ने इन सब के मद्दे नज़र अपनी सैन्य तैयारियां तेज कर दी है | पीपुल्स लिबेरशन आर्मी ने अपनी आधिकारिक वेव साईट के ज़रिये अमेरिका से संभावित युद्ध के खतरे के बारे में साफ़ संकेत दिए हैं | हांगकांग से निकलने वाले समाचारपत्र ‘ साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट ‘ ने चीन की इस आशंका को विस्तार से छापा है | पी एल ए ने युद्ध की आशंका तो उसी दिन जाता दी थी जिस दिन ट्रंप ने शपथ ली थी | चीनी सेना की ओर से कहा गया है कि अमेरिका के साथ युद्ध की संभावना काफी बढ़ गई है | एशिया प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति बहुत जटिल होने जा रही है | पी एल ए के अनुसार , पूर्वी और दक्षिणी चीन सागर में सेना की तैनाती और दक्षिण कोरिया को मिसाइल डिफेंस सिस्टम से लैस करने की अमेरिकी घोषणा से हालत विस्फोटक हो सकते है | युद्ध की आशंका अब एक वास्तविक सच्चाई में बदलने वाली है | वेब साईट पर युद्ध की आशंका जताने वाला यह लेख चीन के केद्रीय सैन्य आयोग के रक्षा परिचालन विभाग के एक सीनियर अफसर ने लिखा है |चीन के सरकारी समाचार पत्र ‘ पीपुल्स डेली ‘ ने भी बीजिंग के इस खौफ और इससे सम्बंधित तैयारियों की खबर विस्तार से छापी है |