भगवान लालू को सद् बुद्धि दें

नोटबंदी के खिलाफ बुधवार को एक ओर जहां पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर राजद का महाधरना चल रहा है। वहीं दूसरी ओर लालू में इस महाधरना के खिलाफ पटना के कारगिल चौक के काली मंदिर के पास युवा लोजपा के नैताओं ने हवन का कार्यक्रम आयोजित किया। इस हवन में युवा लोजपा के नेताओं ने हाथ में बैनर लिए कहते रहे हे भगवान इनको सत्य बुद्धि दें। युवा लोजपा नेताओं ने कहा कि राजद सुप्रीमो जिस तरह से नोटबंदी के खिलाफ महाधरना कर रहे हैं और विरोध जता रहे हैं इससे तो यही लगता है कि वे देश विरोधी हैं। पूरे देश ने नोटबंदी का समर्थन किया लेकिन लालू प्रसाद यादव को इसका फ़ायदा समझ नहीं आ रहा है। इस हवन के दौरान लोजपा नेता ने राजद के नोटबंदी के स्टैंड को लेकर अपना विरोध जताया।
फोटो :रिषीनाथ