भागवत की फोटो से छेड़छाड़ करने के मामले में कल्पना पारुलेकर को दो साल की सजा
भोपाल :- पूर्व कांग्रेस विधायक कल्पना पारुलेकर को स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की फोटो से छेड़छाड़ करने के मामले में आज दो साल की सजा सुनाई |हालांकि ,सजा सुनाने के बाद उन्हें अदालत से जमानत भी मिल गई | अतिरिक्त सत्र न्यायधीश अरविन्द कुमार गोयल ने भागवत की फोटो से छेड़छाड़ करने के मानले में कल्पना को दोषी करार देते हुए दो साल की जेल की सजा सुनाई | इसके अलावा, उन पर 12,000 रूपये का जुर्माना भी लगाया |