भाजपा ने अपने घर से सफाई शुरू की
भाजपा ने अपने सभी विधायकों एवं सांसदों को ८ नवम्बर से ३१ दिसम्बर तक के अपने बैंक खाते का डिटेल्स सार्वजनिक कराने का निर्देश दिया है. अरविन्द केजरीवाल ने इसे नौटंकी करार दिया है और कहा है कि भाजपा को चाहिए कि वह अपने नेताओं के पिछले ६ माह के खाते को सार्वजनिक करने के लिए कहे . .हालाँकि आम जनता में ये फैसला सनसनी के रूप में लिया गया .