भाजपा बुद्धिजीवी मंच ने अटल का जन्मदिन सेवा बस्ती में मनाया

unnamed-2

भाजपा बुद्धिजीवी मंच ने अटल का जन्म दिन राजेंद्रनगर ,पटना  स्थित सेवा बस्ती में मनाया . बच्चों के खाद्य सामग्री बांटी गयी . खाद्य सामग्री वितरण के पहले बच्चों एवं उनके अभिभावकों को शिक्षा एवं सफाई के महत्व के बारे में बताया गया .कार्यक्रम में मंच के प्रदेश अध्यक्ष किस्मत कुमार ,प्रदेश महामंत्री मिथिलेश सिंह एवं प्रह्लाद वर्मा ,मनीष कुमार ,निति कुमार एवं अनेकों कार्यकर्ता मौजुद थे .

15740764_1402617173106615_6340440958801139239_n

अपने आस पास के माहौल को साफ़ सुथरा रखने के प्रति उनमे काफी उत्सुकता देखी  गई . नेताओं ने उनकी समस्याओं के बारे में भी सुना और उसके निवारण हेतु यथा संभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap