मस्तान के खिलाफ पटना के कोतवाली थाना में एफ आई आर

मस्तान के बयान पर बवाल थमने का नाम नही ले रहा है…आज एन डी ए ने सबसे पहले मंत्री के खिलाफ पटना के कोतवाली थाना में एफ आई आर किया….फिर सदन में हंगामा किया और अंत में बर्खास्तगी की मांग को लेकर राज्यपाल से मिला।
बिहार सरकार के मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के बयान पर आज दूसरे दिन सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा हुआ…बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कोतवाली थाना में एफ आई आर किया और देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की।
विधानसभा और विधान परिषद में हंगामा करने के बाद एन डी ए के तमाम आला नेताओ ने मिलकर राज्यभवन मार्च निकाला और राज्यपाल से मिलकर मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की।
जलील मस्तान इस मामले में चारो तरफ से धीरते जा रहे है,गठबंधन के साथी भी अब मस्तान और कांग्रेस से मुंह मोड़ रहे है…और अपना पल्ला छड़ रहे है…राजद सुप्रीमो लालू के साथ साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी मस्तान के बयान की निंदा करते हुए कहा कि आगे अब कांग्रेस देखे उसे क्या करना है…