मस्तान को माफ़ी नहीं देगी बीजेपी

बिहार में उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान द्वारा पीएम मोदी को नक्सली बताने वाले बयान पर सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। मंत्री अब्दुल मस्तान ने इस मामले पर माफी भी मांग ली है, लेकिन विवाद अभी थमा नहीं है। पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से शब्द वाण चल रहे हैं।बीजेपी इस्तीफे से कम पर मानने को तैयार नहीं है |
मामले को बढ़ता देख और पार्टी के दबाव में मंत्री जलील मस्तान ने मीडिया के सामने आकर अपने बयान पर माफी मांगी साथ ही कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है।

अब्दुल मस्तान के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्येक्ष और राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हंगामा करने वाले भाजपा को भी अपने संस्कार देखने चाहिए। पीएम मोदी कहते हैं कि मनमोहन सिंह रेनकोट पहनकर नहाते हैं। इस तरह का बयान पीएम पद की गरिमा को धूमिल करता है। इसके बावजूद मैं ऐसे बयान का समर्थन नहीं करता हूं और मंत्री के साथ साथ मैं खुद भी माफी मांगता हूं।
बिहार के उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा “विपक्ष तो हर बात में ही इस्तीफे की मांग करता है। उसके पास और तो कोई काम है नहीं। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी जान बूझकर इस पुरे मामले पर राजनीति कर रही है जिससे इसका फायदा उसे यू पी चुनाव में मिले।
बता दें कि मंत्री अब्दुील मस्तान ने दो दिन पहले पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उनपर आपत्तिजनक टिप्प की थीं। मंत्री ने प्रधानमंत्री को नक्सली तक कह डाला था। उनकी उपस्थिति में वहां मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री की तस्वीर को जूते से मारे थे।