महागठबंधन में दरार

महागठबंधन के अंदर कांग्रेस ने बगावत शुरू कर दिया है। 4 सीटों पर विधानपरिषद चुनाव को लेकर महागठबंधन में खींचतान पहले से चल रही थी। सबसे पहले जदयू ने अपने दो प्रत्याशी घोषित कर दिए उसके बाद राजद की ओर से दो प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए।
महागठबंधन की उपेक्षा से नाराज कांग्रेस पार्टी ने आखिरकार विद्रोह का झंडा उठा लिया और गया शिक्षक निर्वाचन और स्नातक सीट के लिए दो प्रत्याशियों को मैदान में उतारने का फैसला लिया।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शह शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इसे महागठबंधन के दरार के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। विधान परिषद के इस चुनाव में प्रत्याशी कई साल से तैयारी कर रहे थे और व्यक्तिगत क्षमता के हिसाब से यह चुनाव लड़े जाते हैं।
कांग्रेस पार्टी की ओर से गया स्नातक सीट के लिए डॉक्टर अजय सिंह और गया शिक्षक निर्वाचन सीट के लिए प्रोफेसर हृदय नारायण यादव को मैदान में उतारा गया है।
आपको बता दें कि गया शिक्षक निर्वाचन और स्नातक सीट के लिए राजद ने अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं और राजद के खिलाफ कांग्रेस ने अपने दोनों उम्मीदवार उतार दिया है।