कोयंबटूर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ईशा योग केंद्र में पीएम मोदी भगवान शिव के 112 फीट उंची चेहरे की प्रतिमा का अनावरण करने जा रहे है | जानकारी के मुताविक ईशा फाउंडेशन की तरफ से भगवान शिव के विशाल चेहरे की प्रतिष्ठा और मानवता को बनाए रखने के बनाई गई है | इस विशाल चेहरे को भगवान शिव को स्द्द्गुरु जग्गी वासुदेव ने डिज़ाइन किया है ,पत्थर की जगह स्टील के टुकड़े जोडकर देशी तकनीक से ये प्रतिमा बनाई गई है |