महेश शाह हिरासत में

mahesh-580x395

अहमदाबाद। गुजरात के कारोबारी महेश शाह को हिरासत में लिया गया। उन्‍हें इनकम टैक्‍स ने हिरासत में लिया है। शाह ने 13 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा के कालेधन का खुलासा किया था। हालांकि इस रकम की उन्‍होंने पेनल्‍टी नहीं चुकाई थी। पिछले कुछ दिन से वे गायब थे। आईटी विभाग उनकी तलाश कर रहा था।
इससे पहले एक न्यूज चैनल से बातचीत में शाह ने कहा कि मेरे पास 13860 करोड़ रुपए हैं लेकिन वो मेरे नहीं किसी और के हैं। समय आने पर मैं उनके नाम भी बताऊंगा। लेकिन अभी मेरे परिवार को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया जाए। उनका इससे कोई लेना देना नहीं है।
शाह ने कहा कि ‘डर की वजह से पहली किश्त नहीं भरी। लेकिन न तो मैं फरार हुआ हूं और न ही भागा हुआ हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap