मानव श्रृंखला : बिहार ने रचा इतिहास, नशाबंदी का लिया महासंकल्प

unnamed (24)
पटना : घड़ी की सुइयों ने जैसे ही दोपहर के 12:15 बजाया, वैसे ही हाथ से जुटे हाथ की कड़ी और मजबूत हो गयी. पूरे सूबे ने इसी के साथ इतिहास रच डाला. मुख्यमंत्री से लेकर संतरी ही नहीं, बल्कि आम आदमी तक इस कड़ी में बंध गये. शराबबंदी के समर्थन में यह विश्व की सबसे लंबी मानव श्रृंखला बनी. इसकी शुरुआत राजधानी पटना से हुई और बेतिया से लेकर किशनगंज तक और गया से लेकर मधुबनी तक एक कड़ी में जुट गये. पूरे सूबे में लगभग दो करोड़ से अधिक लोगों ने दोपहर 1:00 बजे तक सब हाथ से हाथ जोड़ कर शराबबंदी और नशाबंदी का महासंकल्प लिया. साथ इस मैसेज भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व को दिया.
दायें नीतीश तो बांये थे लालू
विश्व की सबसे लंबी 11292 किमी की इस मानव श्रृंखला की शुरुआत पटना के गांधी मैदान से हुई. लगभग साढ़े 11 बजे के आसपास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व उनके दोनों बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव गांधी मैदान पहुंच गये. उनके साथ ही बिहार सरकार के तमाम मंत्री यहां पहुंच गये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमा लालू प्रसाद एक साथ हाथ में हाथ डाले 45 मिनट तक निर्धारित समय तक खड़े रह कर मैसेज दिया कि वे सब पूर्ण नशाबंदी के पक्ष मेंं हैं. वे इसे हर हाल में पालन करेंगे. मुख्यमंत्री के दायें साइड में विजय चौधरी खड़े थे.
unnamed (26)
गांधी मैदान में बैलून उड़ा कर हुई शुरुआत
इस ऐतिहासिक मानव श्रृंखला की शुरुआत पटना के गांधी मैदान में बैलून उड़ा कर मुख्यमंत्री ने की. पटना में केवल गांधी मैदान ही नहीं, बल्कि उससे जुड़े एग्जिबिशन रोड से कंकड़बाग तक ओवरब्रिज पर स्कूली बच्चों से लेकर आम आदमी तक हाथ में हाथ डाले खड़े थे. नशामुक्ति के समर्थन में हर कोई खड़ा था.
तमाम जिलों में भी उमड़ा जनसैलाब
यह ऐतिहासिक पल केवल पटना की नहीं थी. यह सुखद व ऐतिहासिक क्षण सूबे के सभी 38 जिलों और 2 पुलिस जिलों नवगछिया व बगहा में भी देखने को मिला. दरभंगा, मोतिहारी, बेगूसराय, समस्तीपुर, बांका, भागलपुर, मुंगेर, जमुई से लेकर पूर्णिया, किशनगंज, मधुबनी; हर जगह मेला की स्थिति थी. नशाबंदी और शराबबंदी के समर्थन को लेकर लोग उत्साहित नजर आ रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap