मीसा भारती की सम्पति के फाइनल अटैचमेंट का आदेश
नई दिल्ली :- बेनामी सम्पति मामले में आयकर विभाग ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के सम्पति के फाइनल अटैचमेंट का आदेश सोमवार को जारी किया | आयकर विभाग दिल्ली में बिजवासन फार्म हाउस ,डिफेंस कॉलोनी का घर और पटना की एक सम्पति को जब्त करने का अंतिम आदेश सोमवार को जारी किया . इससे पहले पांच सितम्बर को मनी लोंड्रिंग के मामले में इडी मीसा के बिजवासन स्थित फार्म हाउस को जब्त कर चूका है . यह फार्म हाउस मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर है और प्रिवेंशन ऑफ मनी लोंड्रिंग एक्ट के तहत इसे अस्थायी तौर पर जब्त किया गया था. आरोप है की यह फार्म हाउस शैल कंपनीयों के जरिए आए धन से खरीदा गया है |